Category Archives:  LifeStyle

साधारण घरेलु उपाय से पाए चेहरे पर अनचाहे बालो से छुटकारा... जानिये पूरी विधि

Sep 03 2019

Posted By:  Sanjay

आज के समय मैं हर कोई व्यक्ति सुन्दर दिखना चाहता है खासकर लड़कियाँ,  लड़कियाँ अपने चेहरे की सुंदरता निखारने के लिए तरह तरह के कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है मगर मगर ये प्रोडक्ट काफी महगें होते होते है इसलिए सभी लड़कियाँ इन प्रोडक्ट्स को नहीं खरीद पाती है | अगर लड़कियों के चेहरे पर अनचाहे बाल होते है तो इन्हे हटाने के बहुत से उपाय है | लेजर ट्रीटमेंट के द्वारा अनचाहे बालो को हटाया जा सकता है मगर ये ट्रीटमेंट काफी महंगा पड़ता है इसलिए हर कोई इस ट्रीटमेंट को नहीं करवाता है और इस लेजर ट्रीटमेंट से चेहरे की त्वचा पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है | इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलु उपाय के बारे मैं बताएँगे जिसे करने से आपका चेहरा एकदम साफ़ हो जायेगा और आपके चेहरे की त्वचा पर किसी भी तरह का नकारात्मक प्रभाव भी नहीं पड़ेगा | तो चलिए जानते है उस उपाय के बारें मैं...


क्या कारण है चेहरे पर बाल होने का 
महिलाओ के चेहरे पर बाल होने के पीछे कई सारे कारण निकल कर सामने आते है | कई महिलाओं के चेहरे पर बचपन से ही बाल होते है तो कुछ महिलाओ के चेहरे पर बाल हार्मोंस चेंज होने के कारण निकल आते है |



पपीता और हल्दी के पेस्ट से पाए चेहरे के अनचाहे बालो से छुटकारा 
पपीता फल बहुत ही गुणकारी है इनमे बहुत अच्छे तत्व पाए जाते है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होतें है | पपीते के अंदर पपाइन नमक तत्व पाया जाता है जो की बालो के छिद्रो को फ़ैलाने मैं मदद करता है | रोम छिद्रो के फैलने के कारण बाल धीरे धीरे गिरने लग जाते है | इसी कारण यदि आप अपने चेहरे पर पपीते का पेस्ट लगाते है तो आपको चेहरे पर अनचाहे बालो से छुटकारा मिल जायेगा |

इस तरह तैयार करे पपीते और हल्दी का पेस्ट 


आप इस पेस्ट को तैयार करने के लिए ऐसा करे एक कच्चा पपीता ले और उसे छील ले फिर इस पपीते के छोटे छोटे टुकड़े करके इसे मिक्सी मैं डालकर कर इसमें एक चम्मच हल्दी डालकर इसका पेस्ट तैयार कर ले फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा ले | आप इस पेस्ट को लगा कर 15 मिनट्स आराम करें फिर उसके बाद पानी से अपने चेहरे को साफ़ कर ले | आप इस पेस्ट का इस्तेमाल अपने हाथ और पैरो पर भी कर सकते है और अनचाहे बालो से छुटकारा पा सकते है | हल्दी चेहरे की सुंदरता निखारने मैं काफी मदद करता है | इसलिए पेस्ट मैं हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है | इस पेस्ट को आप हफ्ते मैं दो बार लगाए | दो बार इस पेस्ट को लगाने से आप अनचाहे बालो से छुटकारा पा सकते है |

पपीता और शहद का पेस्ट 


आप पपीता और शहद का पेस्ट भी चेहरे पर लगा कर अनचाहे बालो से छुटकारा पा सकते है | इस पेस्ट को तैयार करने के लिए आप ऐसा करें एक कच्चा पपीता ले उसके छोटे छोटे पीस करके उसमे शहद मिला कर मिक्सी की मदद से उसका पेस्ट तैयार कर ले फिर उस पेस्ट को हफ्ते मैं तीन बार चेहरे पर लगाए ऐसा करने से आपके चेहरे के अनचाहे बाल हट जायेंगे और आपके चेहरे की त्वचा साफ़ हो जाएगी |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर